बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भगदड को लेकर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करते समय विधानसभा मे बयान !

कोलकाता (बंगाल) – महाकुंभ मृत्युकुंभ में परिवर्तित हो गया है । मैं महाकुंभ और मां गंगा का आदर करती हूं; लेकिन आम लोगों के लिए कोई योजना नहीं है । अमीर और मान्यवर लोगों के लिए १ लाख रुपये तक के टेंट उपलब्ध हैं; लेकिन गरीबों के लिए कोई प्रावधान नहीं है । मेलों में भगदड़ की स्थिति आम बात है; लेकिन उचित प्रबंधन आवश्यक है, ऐसा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा में बोलते हुए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की ।
⚠️ Mahakumbh Turns into ‘Mrityu kumbh’! ⚠️
🏛️ West Bengal CM Mamata Banerjee criticises the Central & Uttar Pradesh governments over the stampede incident—her statement in the Assembly!
🚨 Yes, the stampede happened, but using such offensive words is completely unacceptable!… pic.twitter.com/Qvpf4Hm9Pl
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 18, 2025
१. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि यह पार्टी राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का उपयोग कर रही है । भाजपा विधायक द्वेष फैलाते हैं और समाज को बांटते हैं ।
२. मुख्यमंत्री बनर्जी ने बांग्लादेशी चरमपंथियों के साथ संबंध होने के भाजपा के आरोप का उत्तर दिया । उन्होंने कहा कि अगर भाजपा यह प्रमाणित कर दे कि मेरा बांग्लादेशी चरमपंथियों से कोई संबंध है तो मैं मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दूंगी । भाजपा विधायकों द्वारा झूठे आरोप लगाने की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे।
संपादकीय भूमिका
|