भाजपा विधायक एवं विपक्ष के नेता आर. अशोकन का हमला

बेंगलुरु (कर्नाटक) – कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के समय सदैव हिन्दू कार्यकर्ताओं की हत्या होती रही है। भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता आर. अशोकन ने आलोचना की है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे इस्लामी संगठनों द्वारा कई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है । आर.अशोकन ने सरकार की आलोचना की । वह राज्य में जन आक्रोश यात्रा में बोल रहे थे । इस अवसर पर उन्होंने राजू, राजेश कोटियन, प्रवीण पुजारी, चरण पुजारी, विश्वनाथ जैसे कई संघ कार्यकर्ताओं के नाम का जिक्र किया । उन सभी की हत्या कर दी गई है ।
“Hindu activists are only targeted when Congress is in power in Karnataka!” – BJP MLA & Opposition Leader R. Ashoka ⚠️
Critics point to a disturbing pattern, with some even likening a Congress government to a “Pakistani-style regime” 🇵🇰.
Hindus will not be protected without… pic.twitter.com/Wv9rZXxmPs
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 10, 2025
आर.अशोकन ने आगे कहा ,
1. कोडगु के एक कार्यकर्ता विनय सोमैया ने उत्पीड़न सहने के बाद आत्महत्या कर ली । इससे पहले टीपू सुल्तान की जयंती के अवसर पर एक वृद्ध व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी । कांग्रेस सरकार हिन्दुओं को बांटने का प्रयास कर रही है ।
2. अगर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सत्ता में रहे तो वे कर्नाटक को पाकिस्तान को सौंप देंगे ।
3. इससे पहले हिन्दुओं पर हमले केवल जम्मू-कश्मीर में ही होते थे; लेकिन सिद्धारमैया अगर मुख्यमंत्री बने रहे तो कोडागु भी कश्मीर जैसा हो जाएगा ।
संपादकीय भूमिकाकांग्रेस सरकार पाकिस्तानी शासन है । भारत को कांग्रेस मुक्त किये बिना हिन्दुओं की रक्षा नहीं होगी, लेकिन क्या हिन्दू इसके लिए तैयार हैं ? क्योंकि ये हिन्दू ही हैं जिन्होंने कांग्रेस को अब तक राजनीतिक रूप से जीवित रखा है । |