Bengal Ram Navami Alert : श्री रामनवमी की पूर्व संध्या पर बंगाल में तनाव

बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात

कोलकाता (बंगाल) – श्री रामनवमी को लेकर बंगाल में तनाव उत्पन्न हो गया है । इसलिए सरकार ने ९ अप्रैल तक पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी हैं । यह तनाव पिछले वर्ष बंगाल में श्री रामनवमी जुलूस के समय भड़की बड़े पैमाने पर हिंसा से स्पष्ट है । राज्य में विशेष रूप से कोलकाता , मुर्शिदाबाद , हावड़ा , पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर , उत्तर और दक्षिण २४ परगना, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार में अतिरिक्त पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स (आर.ए.एफ.) तैनात की गई है । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं सभी समुदायों से ‘अफवाहों पर ध्यान न देने’ की अपील की है ।

१. दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुप्रतिम सरकार ने कहा कि हमें खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली है कि श्री रामनवमी के नाम पर अशांति फैलाने का षड्यंत्र रचा गया है । (मुहर्रम अथवा ईद के जुलूस पर कभी कोई आक्रमण नहीं करता; परंतु हिन्दुओं के धार्मिक जुलूसों पर आक्रमण क्यों होते हैं ? क्या धर्मनिरपेक्षतावादी, आधुनिकतावादी तथा सभी धर्मों के प्रति सहिष्णु लोग इसका उत्तर देंगे ? – संपादक) कोई भी अप्रिय घटना न हो; इसलिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।

२. कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने आदेश जारी किया है कि श्री रामनवमी जुलूस के समय कोई भी हथियार नहीं ले जा सकेगा । (हिन्दू कभी भी हथियार नहीं रखते; लेकिन जो लोग सदा हथियार रखते हैं, उनके विरुद्ध पुलिस कभी कार्यवाई नहीं करती ! – संपादक)

३. उत्तर बंगाल के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहाड़ी जिलों में अधिक संख्या में जवानों को तैनात किया गया है ।

४. हाल ही में, मालदा के मोथाबारी में उस समय हिंसा भड़क उठी, जब वे श्री रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे थे । पुलिस ने भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को मौके पर पहुंचने की अनुमति नहीं दी ।

श्री रामनवमी पर राज्य में दो हजार जुलूस निकाले जाएंगे !

जानकारी मिली है कि श्रीराम नवमी पर राज्य में दो हजार जुलूस निकाले जाएंगे । दावा किया जा रहा है कि इसमें पांच लाख लोग भाग लेंगे, जबकि डेढ करोड हिन्दू इसे देखने के लिए अपने घरों से निकलेंगे । इस पृष्ठभूमि पर पुलिस ने अफवाहों पर दृष्टि रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है । संवेदनशील क्षेत्रों में जुलूसों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी ।

नंदीग्राम में बनेगा भव्य श्री राम मंदिर !

विधायक शुभेंदु अधिकारी ने अयोध्या की तर्ज पर नंदीग्राम में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण करने की घोषणा की है । वे श्री रामनवमी पर इसकी आधारशिला रखेंगे ।

अगर आक्रमण हुआ तो हम उत्तर देंगे ! – भाजपा की चेतावनी

“यदि श्री रामनवमी जुलूस पर हमले होंगे तो हिन्दू चुप नहीं रहेंगे ।” भाजपा ने चेतावनी दी है कि हम उत्तर देंगे ।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दुओं को मांग करनी चाहिए कि पुलिस जुलूस के मार्ग पर स्थित प्रत्येक मस्जिद की तलाशी ले तथा वहां पुलिस तैनात करे, ताकि श्री रामनवमी के जुलूस के समय कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा मस्जिदों से आक्रमण को रोका जा सके, न केवल बंगाल में, अपितु देश में प्रत्येक स्थान पर !