राजभवन के स्थान पर छत्रपति शिवाजी महाराज का राष्ट्रीय स्मारक बनाया जाना चाहिए ! – सांसद उदयनराजे भोसले

सांसद उदयनराजे भोसले की मांग

सांसद उदयनराजे भोसले

मुंबई – भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले ने कहा कि राजभवन की ४८ एकड़ भूमि पर छत्रपति शिवाजी महाराज का राष्ट्रीय स्मारक बनाया जाना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ स्मारक के संबंध मे चर्चा की है ।

उदयनराजे भोसले ने कहा कि…

१. छत्रपति शिवाजी महाराज का राष्ट्रीय स्मारक दिल्ली में बनाया जाना चाहिए । स्मारक का शिलान्यास समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुम्बई में अरब सागर में आयोजित किया गया था । मैं स्वयं उस समय वहां था; लेकिन शायद पर्यावरण संबंधी समस्या के कारण वहां स्मारक नहीं बनाया जा सकता ।

२. राजभवन की भूमि अरब सागर के पास है । वहां स्मारक का निर्माण हो सकता है ।