वक्फ संशोधन अधिनियम लागू होने के पश्चात पहला प्रकरण

भोपाल (मध्य प्रदेश) – मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अवैध रूप से निर्मित मदरसा ध्वस्त किया गया । वक्फ संशोधन अधिनियम लागू होने के पश्चात यह पहली घटना है । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा से एक स्थानीय मुस्लिम ने संपर्क किया और इस अवैध मदरसे के विरुद्ध परिवाद किया । इसके पश्चात प्रशासन ने मदरसा संचालकों को नोटिस भेजा । तदुपरांत मदरसा के संचालक ने स्वयं ही मदरसे को ध्वस्त कर दिया ।
१. बी.डी. पन्ना संकुल में यह मदरसा ३० वर्षों पूर्व बिना किसी अनुमति के बनाया गया था । जनता के बार-बार अनुरोध के उपरांत भी मदरसा संचालक ने मदरसा बंद नहीं किया था ।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और गृहमंत्री श्री @AmitShah जी के नेतृत्व में वक्फ पर कानून बनाया गया है और अब इसकी संपत्ति से होने वाली आय का उपयोग अल्पसंख्यक समुदाय के मुस्लिम भाईयों तथा बहनों के विकास के लिए किया जाएगा । pic.twitter.com/88mXVRQ9av
— VD Sharma (@vdsharmabjp) April 10, 2025
२. वक्फ संशोधन अधिनियम लागू होने के उपरांत प्रशासन ने इस कानून के अंतर्गत कडी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी । भयभीत होकर मदरसा संचालक ने बुलडोजर से मदरसे को ध्वस्त कर दिया ।
३. स्थानीय लोगों के अनुसार यह मदरसा सरकारी भूमि पर बना है । आसपास रहने वाले लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लंबे समय से इस पर आपत्ति जताई थी; परंतु, परिवादों के उपरांत भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई । (लोगों को लगता है कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के कई वर्षों तक सत्ता में रहने के पश्चात ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए ! – संपादक)
४. मदरसा संचालक का कहना है कि इस मदरसे के निर्माण के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत से अनुमति ली गई थी; परंतु अब यह क्षेत्र नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आता है । इसलिए निर्माण को अवैध माना गया । (धर्मांधों के इस स्पष्टीकरण पर कौन विश्वास करेगा ? – संपादक)
संपादकीय भूमिकाक्या प्रशासन उस समय सोया हुआ था जब ३० वर्षों से सरकारी भूमि पर अवैध मदरसा चल रहा था ? |