मध्य प्रदेश में ३० वर्ष पुराने एक अवैध मदरसे को उसके संचालक ने स्वयं ही ध्वस्त कर दिया !

वक्फ संशोधन अधिनियम लागू होने के पश्चात पहला प्रकरण

मदरसा के संचालक ने स्वयं ही मदरसे को ध्वस्त कर दिया ।

भोपाल (मध्य प्रदेश) – मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अवैध रूप से निर्मित मदरसा ध्वस्त किया गया । वक्फ संशोधन अधिनियम लागू होने के पश्चात यह पहली घटना है । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा से एक स्थानीय मुस्लिम ने संपर्क किया और इस अवैध मदरसे के विरुद्ध परिवाद किया । इसके पश्चात प्रशासन ने मदरसा संचालकों को नोटिस भेजा । तदुपरांत मदरसा के संचालक ने स्वयं ही मदरसे को ध्वस्त कर दिया ।

१. बी.डी. पन्ना संकुल में यह मदरसा ३० वर्षों पूर्व बिना किसी अनुमति के बनाया गया था । जनता के बार-बार अनुरोध के उपरांत भी मदरसा संचालक ने मदरसा बंद नहीं किया था ।

२. वक्फ संशोधन अधिनियम लागू होने के उपरांत प्रशासन ने इस कानून के अंतर्गत कडी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी । भयभीत होकर मदरसा संचालक ने बुलडोजर से मदरसे को ध्वस्त कर दिया ।

३. स्थानीय लोगों के अनुसार यह मदरसा सरकारी भूमि पर बना है । आसपास रहने वाले लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लंबे समय से इस पर आपत्ति जताई थी; परंतु, परिवादों के उपरांत भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई । (लोगों को लगता है कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के कई वर्षों तक सत्ता में रहने के पश्चात ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए ! – संपादक)

४. मदरसा संचालक का कहना है कि इस मदरसे के निर्माण के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत से अनुमति ली गई थी; परंतु अब यह क्षेत्र नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आता है । इसलिए निर्माण को अवैध माना गया । (धर्मांधों के इस स्पष्टीकरण पर कौन विश्वास करेगा ? – संपादक)

संपादकीय भूमिका

क्या प्रशासन उस समय सोया हुआ था जब ३० वर्षों से सरकारी भूमि पर अवैध मदरसा चल रहा था ?