SC Slams Assam Government : क्या घुसपैठियों को निर्वासित करने के लिए आप शुभ मुहूर्त की प्रतीक्षा कर रहे हैं ?
यह प्रश्न केंद्र के साथ ही देश के प्रत्येक राज्य से पूछना, आवश्यक हैं ! क्योंकि पिछले अनेक दशकों से भारत में घुसपैठ हो रही है तथा उन्हें नियंत्रित कर बाहर धकेलने के प्रयास बडी मात्रा में नहीं हो रहे । यह वस्तुस्थिति कष्टदायक है !