किसान आंदोलन से संबंधित ‘एक्स’ अकाऊंट्स (खाता) बंद करने का केंद्र सरकार का आदेश !
आंदोलन की जानकारी देनेवाले ‘एक्स’ अकाऊंट्स बंद करने का आदेश केंद्र सरकार द्वारा ‘एक्स’ कंपनी को दिया गया है । सरकारी आदेश के कारण ‘एक्स’ ने संबंधित खाते एवं पोस्ट विवश होकर हटाए हैं ।