किसान आंदोलन से संबंधित ‘एक्स’ अकाऊंट्‌स (खाता) बंद करने का केंद्र सरकार का आदेश !

  • ‘एक्स’ द्वारा बंद की कार्यवाही; परंतु आदेश से असहमति !

  • हम अभिव्यक्ति स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं ! – एक्स

नई देहली – पंजाब एवं हरियाणा के कथित किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है एवं वे राजधानी देहली में आकर आंदोलन करने की तैयारी में हैं । ऐसे में इस आंदोलन की जानकारी देनेवाले ‘एक्स’ अकाऊंट्‌स बंद करने का आदेश केंद्र सरकार द्वारा ‘एक्स’ कंपनी को दिया गया है । सरकारी आदेश के कारण ‘एक्स’ ने संबंधित खाते एवं पोस्ट विवश होकर हटाए हैं ।

‘एक्स’ के अधिकारियों ने खुलासा करते हुए कहा है, ‘हम अभिव्यक्ति स्वतंत्रता के समर्थक हैं । ये पोस्ट कानूनन दंड के योग्य हैं । इस कारण उन पर यह कार्यवाही हो रही है । सरकार के आदेश का पालन करते हुए हमने केवल भारत के लिए ही ये पोस्ट दिखाना प्रतिबंधित किया है ।’

पारदर्शकता के लिए यह आदेश सार्वजनिक करें  ! – एक्स

सूचना तंत्रज्ञान मंत्रालय ‘एक्स’ के इस निवेदन का अध्ययन कर रहा है एवं शीघ्र ही उसको उत्तर दिया जाएगा । ‘एक्स’ ने आगे कहा, ‘भारत सरकार के आदेश के विरुद्ध हमने एक याचिका प्रविष्ट की है । कानूनन प्रतिबद्धता होने से हम सरकारी आदेश सार्वजनिक नहीं कर सकते; परंतु हमारा कहना है कि पारदर्शकता के लिए यह आदेश सार्वजनिक कराना चाहिए । यदि यह आदेश सार्वजनिक नहीं किया, तो उसमें  दायित्व का अभाव होने का संदेह रहेगा ।’