हिन्दू राष्ट्र’ के विषय में वक्तव्य करने पर सुरेश चव्हाणके के विरुद्ध याचिका प्रविष्ट
‘सुदर्शन टीवी’ चैनल के संपादक श्री. सुरेश चव्हाणके ने ट्वीट कर यह जानकारी दी, ‘‘मेरे विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में एक और याचिका प्रविष्ट की गई है l यह याचिका सुदर्शन टीवी के कार्यक्रम में हिन्दू राष्ट्र की शपथ लेने के कारण की गई l’’