ABVP Jharkhand : झारखंड के विश्वविद्यालय में ४० प्रतिशत पद रिक्त ! – अभाविप

  • अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल का झारखंड के राजभवन के सामने धरना आंदोलन !

  • ५ विश्वविद्यालयों में कुलगुरु नहीं !

  • प्रश्नपत्रिका लीक होने के कारण नियुक्ति परीक्षा स्थगित !

  • शिक्षाक्षेत्र में अराजक सदृश परिस्थिति !

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल

रांची (झारखंड) – राज्य के ५ विश्वविद्यालयों में पिछले ९ महीनों से कुलगुरु और उपकुलगुरु के पद रिक्त हैं । साथही अध्यापक तथा अन्य कर्मचारियों के ४० प्रतिशत से अधिक पद रिक्त हैं, ऐसा वक्तव्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने यहां के राजभवन के सामने हुए धरना आंदोलन में राज्य के सहस्रों छात्रों को संबोधित करते समय दिया ।

उन्होंने आगे कहा कि,

१. २ सहस्र १७ सरकारी पदों की भर्ती करने के लिए आरंभ हुई नियुक्तियों की प्रक्रिया प्रश्नपत्रिका लीक होने के कारण स्थगित करवाई गई ।

२. कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति के लिए परीक्षा होकर ४ महीने हो गए हैं, तब भी अभीतक उसके परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं ।

३. प्रयोगशालाओं में प्राथमिक स्तर की सुविधाओं के अभाव में शैक्षिक उपक्रम बंद हैं ।

४. वाचनालयों में पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं ।

५. राज्य के विश्वविद्यालयों में चार वर्षाें से छात्र संगठनों के चुनाव नहीं हुए हैं ।

६. राज्य में शैक्षिक अराजकता जैसी परिस्थिति उत्पन्न हुई है ।