|
रांची (झारखंड) – राज्य के ५ विश्वविद्यालयों में पिछले ९ महीनों से कुलगुरु और उपकुलगुरु के पद रिक्त हैं । साथही अध्यापक तथा अन्य कर्मचारियों के ४० प्रतिशत से अधिक पद रिक्त हैं, ऐसा वक्तव्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने यहां के राजभवन के सामने हुए धरना आंदोलन में राज्य के सहस्रों छात्रों को संबोधित करते समय दिया ।
अभाविप झारखंड प्रांत द्वारा झारखंड में स्थाई कुलपति नियुक्ति एवं विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक कुव्यवस्था को दूर करने हेतु राजभवन के समक्ष एकदिवसीय छात्र हुंकार धरना का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे प्रदेश भर से हजारों की संख्या में छात्र–छात्राएं शामिल हुए।कार्यक्रम में… pic.twitter.com/Z7J9k6iZlr
— ABVP JHARKHAND (@JharkhandABVP) February 19, 2024
उन्होंने आगे कहा कि,
१. २ सहस्र १७ सरकारी पदों की भर्ती करने के लिए आरंभ हुई नियुक्तियों की प्रक्रिया प्रश्नपत्रिका लीक होने के कारण स्थगित करवाई गई ।
२. कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति के लिए परीक्षा होकर ४ महीने हो गए हैं, तब भी अभीतक उसके परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं ।
३. प्रयोगशालाओं में प्राथमिक स्तर की सुविधाओं के अभाव में शैक्षिक उपक्रम बंद हैं ।
४. वाचनालयों में पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं ।
५. राज्य के विश्वविद्यालयों में चार वर्षाें से छात्र संगठनों के चुनाव नहीं हुए हैं ।
६. राज्य में शैक्षिक अराजकता जैसी परिस्थिति उत्पन्न हुई है ।