Corona Deaths : १० दिनों में देश में कोरोना के कारण ५८ लोगों की मृत्यु
पूरे देश में कोरोना से जनवरी २०२५ से अब तक ६५ रुग्णों की मृत्यु हुई है । इनमें ५८ लोगों की मृत्यु गत १० दिनों में हुई है । एक सप्ताह से प्रतिदिन औसतन ५-६ लोगों की मृत्यु हो रही है, जबकि प्रतिदिन लगभग ४०० नए रुग्णों का पंजीकरण हो रहा है ।