Bulldozer On Sitapur Illegal Madrasa : सीतापुर (उत्तर प्रदेश) में सरकारी भूमि पर अवैध मदरसा भाजपा नेता के द्वारा आपत्ति के बाद ध्वस्त।

सीतापुर (उत्तर प्रदेश) – यहां उपजिलाधिकारी के आदेश के उपरांत कई वर्षों से अवैध रूप से निर्मित मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया । यह कार्रवाई भाजपा नेता आशिष चौधरी की आपत्ति के बाद की गई । उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने बताया कि यह अवैध मदरसा सरकारी भूमि पर बनाया गया था । (सरकारी भूमि की रक्षा करना प्रशासन का दायित्व होता है, तो उसकी भूमि पर इस प्रकार कोई निर्माण कार्य कर रहा है, इसकी जानकारी उन्हें कैसे नहीं मिली ? क्या अपनी संपत्ति के प्रति भी प्रशासन के अधिकारी इसी तरह सोए रहते हैं ? – संपादक)

१. ध्वस्त किया गया मदरसा लगभग ४० वर्ष पहले अहमद और हबीब ने बनाया था। (४० वर्षों तक प्रशासन में जो भी अधिकारी थे, उन सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए ! – संपादक)

२. इस मदरसे का पंजीकरण नहीं था और इसे बिना किसी मान्यता के चलाया जा रहा था। (शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए ! – संपादक)

३. वर्ष २०१८ में न्यायालय ने मदरसा हटाने के आदेश दिए थे; लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई । (न्यायालय के आदेश के बाद ६ वर्षों तक कार्रवाई न करने वाले प्रशासन के संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, तभी अन्य अधिकारियों में भय पैदा होगा ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

ऐसी आपत्ति क्यों करनी पड़ी ? क्या प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी ? क्या प्रशासन और पुलिस विभाग सोए हुए थे ?