श्रीकांत पुजारी नामक व्यक्ति को बंदी बनाया
हुब्बल्ली (कर्नाटक) – अयोध्या में आगामी २२ जनवरी को भव्य श्रीराममंदिर का उद्घाटन होते समय कर्नाटक की कांग्रेस सरकार श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के प्रकरण में राज्य के आंदोलनकारियों पर कार्यवाही करने का प्रयास कर रही है । यहां ५ दिसंबर ,१९९२ में हुए एक प्रकरण में पुलिस ने श्रीकांत पुजारी नामक व्यक्ति को बंदी बनाया है ।
कर्नाटक पुलिस ने एक दल स्थापित किया है । इसके माध्यम से इस आंदोलन में सहभागी हुए लोगों की सूची बनाई गई है । उन पर अब कार्यवाही की जा रही है ।
Man accused of rioting after Babri demolition arrested after 31 years in Karnataka.
Many people took part in the Ram Janmabhoomi agitation in 1992. Those cases are now being reopened after so many years: R. Ashoka (LoP Karnataka)
The timing of the arrest & the action by the… pic.twitter.com/W0olfutYpk
— TIMES NOW (@TimesNow) January 2, 2024
इस सूची में ३०० लोगों के नाम होने की बात कही जा रही है । ये सभी लोग वर्ष १९९२ से १९९६ इस कालावधि में हुए दंगों में सहभागी थे, ऐसा पुलिस का आरोप है ।
५ दिसंबर, १९९२ के दिन हुब्बल्ली में धार्मिक दंगा हुआ था । इसमें एक मुसलमान की दुकान को आग लगाई गई थी । इस प्रकरण में ३० वर्षों उपरांत श्रीकांत पुजारी को बंदी बनाया गया है । इस प्रकरण में वे तीसरे आरोपी हैं । कुल ८ लोग इसमें आरोपी हैं । शेष लोगों की खोज की जा रही है ।
संपादकीय भूमिकाश्रीरामजन्मभूमि के आंदोलनकारियों पर ३० वर्षों उपरांत द्वेष से कार्यवाही करने वाली कांग्रेस सरकार अर्थात रावण की ही सरकार है, ऐसा ही अब कर्नाटक के हिन्दुओं को लग रहा होगा ! |