भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक काश पटेल होंगे एफबीआई के नए निदेशक

डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने की घोषणा

(एफ.बी.आइ. अर्थात फेडरल ब्‍युरो ऑफ इन्‍वेस्‍टिगेशन अर्थात अमेरिका का जांच तंत्र)

भारतीय वंश के अमेरिकी नागरिक काश पटेल

वाशिंग्‍टन (अमेरिका) – भारतीय वंश के अमेरिकी नागरिक काश पटेल की फेडरल ब्‍युरो ऑफ इन्‍वेस्‍टिगेशन के अध्‍यक्ष पद पर नियुक्‍ति की गई है । नवनिर्वाचित राष्‍ट्राध्‍यक्ष डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने इसकी घोषणा की । ट्रम्‍प के प्रथम कार्यकाल में काश पटेल अमेरिका के सुरक्षा दल के प्रमुख थे । इससे पूर्व ट्रम्प ने तुलसी गैबर्ड को ‘नैशनल इंटेलिजेंस’ का प्रमुखपद सौंप दिया है । वे भी भारतीय वंश की अमेरिकन हैं ।

डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट करते हुए कहा ‘कश्‍यप ‘काश’ पटेल फेडरल ब्‍युरो ऑफ इन्‍वेस्‍टिगेशन के आगे के निदेशक के रूप में काम करेंगे । यह घोषणा करते हुए मैं गौरव प्रतीत कर रहा हूं । काश एक चतुर अधिवक्‍ता, अन्‍वेषण करनेवाले तथा ‘अमेरिका प्रथम’ की नीति के अनुसार चलनेवाले योद्धा है । उन्होंने अपना करियर भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने तथा अमरीकी नागरिकों की रक्षा करने में बिताया है । मेरे पहले कार्यकाल के दौरान काश ने बहुत अच्छा काम किया ।