स्वरक्षा प्रदर्शन से धर्मप्रेमियों में वीरश्री का जागरण !
हिन्दुओं को स्वरक्षा प्रशिक्षण लेना अब अनिवार्य हो गया है । शारीरिक तैयारी की अपेक्षा मानसिक एवं आध्यात्मिक तैयारी महत्त्वपूर्ण है । हिन्दू जनजागृति समिति के स्वरक्षा प्रशिक्षणवर्गाें के माध्यम से यही तैयारी करवाई जाती है ।