Mahakumbh Anti Drone System : पहले अमृत स्नान के दिन एंटी ड्रोन प्रणाली ने मार गिराए ६ ड्रोन !
पहले अमृत स्नान के दिन एंटी ड्रोन प्रणाली ने ६ ड्रोन मार गिराए । ये सभी ड्रोन पुलिस की पूर्व अनुमति के बिना उड़ाए जा रहे थे । सुरक्षा कारणों से महाकुम्भ मेले के समय ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । कुम्भ क्षेत्र में ३ एंटी ड्रोन प्रणाली सक्रिय कर दिए गए हैं । इनमें से २ आरएफ हैं ।