सद्गुरुद्वयी द्वारा अक्षयवट के दर्शन का भावविभोर बनानेवाला क्षण !

अक्षयवट का भावपूर्ण दर्शन करतीं श्रीसत्‌शक्ति (श्रीमती) बिंदा सिंगबाळजी एवं उनके साथ श्रीचित्‌शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी

‘पृथ्वी के प्रलय के समय भगवान श्रीविष्णु इसी अक्षयवट के पत्ते पर शिशु रूप में आकर वास करते हैं ।’, ऐसी मान्यता है । इसके साथ ही ‘अक्षयवट के दर्शनमात्र से ही मोक्षप्राप्ति होती है’, यह भी हिन्दुओं की श्रद्धा है ।


(बाईं ओर से) विधायक मंगेश कुडाळकर, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सुनील घनवट तथा डॉ. सुरेश चव्हाणके

‘सुदर्शन वाहिनी’ के संपादक डॉ. सुरेश चव्हाणके तथा शिवसेना विधायक मंगेश कुडाळकर ने कुम्भ पर्व में लगी सनातन संस्था की प्रदर्शनी का सपत्नीक अवलोकन किया । इस अवसर पर उन्होंने सनातन संस्था के धर्मप्रसार के कार्य की प्रशंसा की !