…तो श्री राम, श्रीकृष्ण की जयंती पर छुट्टी क्यों नहीं ?

सुदर्शन समाचार वाहिनी के संपादक सुरेश चव्हाणके का प्रश्न !

केंद्र सरकार की वार्षिक छुट्टियों की सूची में पैगंबर मुहम्मद और ईसा मसीह के जन्मदिन पर अनिवार्य अवकाश हैं, किन्तु हिन्दू देवताओं के जन्मदिन पर प्रासंगिक अवकाश क्यों हैं ? – चव्हाणके

हिन्दुओं को लगता है कि, ऐसा प्रश्न निर्माण होने के पूर्व ही केंद्र की भाजपा सरकार को इस दिशा में प्रयास करने चाहिए थे ! कम से कम अब तो प्रयास किए जाएंगे, ऐसी अपेक्षा है ! – संपादक

नई देहली – “यदि केंद्र सरकार द्वारा पैगंबर मुहम्मद और ईसा मसीह के जन्मदिन को क्रमशः ईद-ए-मिलाद और क्रिसमस के उपलक्ष में छुट्टी घोषित की जाती है, तो श्री राम, श्रीकृष्ण और भगवान शिव के जन्मदिन पर केवल प्रासंगिक अवकाश का प्रावधान क्यों है ?”, यह प्रश्न सुदर्शन समाचार वाहिनी के संपादक सुरेश चव्हाणके ने पूछा है ।

उन्होंने ट्वीट कर, केंद्र सरकार का वार्षिक अवकाश पर पत्र भी संलग्न किया है । इस ट्वीट को पूरे भारत में हिन्दुओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और इस ट्वीट को व्यापक रूप से प्रसारित किया गया है ।