मंदिर व्यवस्थापन पाठ्यक्रम सिखाने की आवश्यकता है ! – अशोक जैन, न्यासी, पद्मालय देवस्थान, जळगांव
हिन्दू जनजागृति समिति एवं श्री गणपति मंदिर देवस्थान न्यास (पद्मालय, जळगांव) द्वारा मंदिरों एवं धर्मपरंपराओं की रक्षा हेतु जळगांव में २ दिवसीय ऐतिहासिक ‘महाराष्ट्र मंदिर-न्यास परिषद’ का आयोजन किया गया ।