Jayalalithaa’s Assets Seized : जयललिता की २७ किलो सोना, ११ हजार साडियां आदि संपत्ति तमिलनाडु सरकार को वापस ।

भ्रष्टाचार के मामले में जब्त की गई थी संपत्ति ।

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता

चेन्नई (तमिलनाडु) – कर्नाटक सरकार ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की जब्त की गई संपत्तियां तमिलनाडु सरकार को सौंप दी हैं । उनके विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले की सुनवाई के समय, यह सामने आया था कि उनके पास २७.५५८ किलो सोने के आभूषण, १,११६ किलो चांदी, १,५२६ एकड भूमि से संबंधित दस्तावेज, और २ लाख २० हजार रुपये नकद अनाधिकृत रूप से थे । इस संपत्ति को जब्त कर लिया गया था। बेंगलुरु की विशेष अदालत के आदेश के बाद, यह सारी संपत्ति तमिलनाडु को सौंप दी गई है ।

तमिलनाडु सरकार को लौटाई गई संपत्तियों में सोने और हीरों का मुकुट, सोने की तलवार, ११,३४४ रेशमी साड़ियां, ७६० जोड़े चप्पल, १२ से अधिक घड़ियां, २५० शॉल, १२ रेफ्रिजरेटर, १० टेलीविजन सेट, ८ वी.सी.आर. (वीडियो कैसेट रिकॉर्डर), एक वीडियो कैमरा, ४ सीडी प्लेयर, २ ऑडियो डेक, २४ टेप रिकॉर्डर, १,०४० वीडियो कैसेट्स, और ५ लोहे की तिजोरियां हैं । यह सभी संपत्तियां कर्नाटक विधान सौध (विधानसभा) के कोषागार में रखी गई थीं ।

जयललिता के भतीजे और भतीजी ने इस संपत्ति पर दावा करने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया । न्यायालय के आदेश के बाद, १५ फरवरी को संपत्ति हस्तांतरण की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई ।

संपादकीय भूमिका 

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और संचित संपत्ति को देखते हुए केंद्र सरकार को अब भ्रष्ट नेताओं पर उनके जीवनकाल में ही कार्रवाई करनी चाहिए और भ्रष्टाचार से अर्जित उनकी संपूर्ण संपत्ति जब्त करने का अभियान आरंभ करना चाहिए !