पाक की राजनीतिक उलझन !
पाकिस्तान में अभी भी वंश एवं कुल पर आधारित राजनीति का स्वरूप निश्चित होता है । ऐसे देश की जनता अन्न के बिना त्रस्त हो, तो भी वहां के राजनीतिक जनप्रतिनिधियों को उससे लेना-देना नहीं रहता । इमरान खान के दण्ड के उपरांत पाकिस्तान में एक नया अध्याय आरंभ होगा; किंतु वह प्रतिशोध, द्वेष तथा दुर्भावना का होगा ।