पाकिस्तान में इमरान खान समर्थकों का आंदोलन स्थगित !
‘पीटीआई’ने एक प्रसिद्धिपत्रक में कहा है कि सरकार नि:शस्त्र नागरिकों को निर्दयता से मारने के लिए सिद्ध है । इस्लामाबाद को कत्तलखाना बनाने से रोकने हेतु वे अपना शांतिपूर्ण आंदोलन अस्थायी रूप से स्थगित कर रहे हैं ।