Tirupati Laddu Case : तिरुपति के प्रसाद के लड्डु में मिलावट के प्रकरण में ४ लोगों को बंदी बनाया गया !

घी की आपूर्ति का टेंडर (निविदा) मिलने हेतु डेयरी मालिक ने झूठे कागदपत्र बनाने का उजागर

नई दिल्ली – तिरुपति मंदिर के लड्डु प्रसाद में मिलावट के प्रकरण में सीबीआइ द्वारा ४ लोगों को बंदी बनाया गया है । भोले बाबा डेयरी के भूतपूर्व निदेशक विपिन जैन एवं पोमिल जैन, वैष्णवी डेयरी के अपूर्व चावडा एवं एआर डेयरी के राजू राजशेखरन इस प्रकार उनके नाम हैं । प्रसाद के लड्डु बनाने हेतु घी की आपूर्ति में अनियमितता पाई जाने के पश्चात इन चारों को बंदी बनाया गया ।

सीबीआइ जांच में पाया गया कि वैष्णवी डेयरी के प्रतिनिधियों ने एआर डेयरी के नाम से टेंडर प्राप्त किया था । वैष्णवी डेयरी ने टेंडर प्रक्रिया में परिवर्तन करने हेतु एआर डेयरी के नाम का प्रयोग कर नकली कागदपत्र तैयार किए थे । वैष्णवी डेयरी द्वारा बनाए गए नकली पंजीकरण में दावा किया गया था कि उन्होंने रुरकी के भोले बाबा डेयरी से घी क्रय किया था; परंतु आवश्यक मात्रा में आपूर्ति करने की उनकी क्षमता नहीं थी ।