घोटाले कर भारत से भागे हुए व्यवसायियों से अबतक वसूले गए २२ हजार २८० करोड रुपए ! – FM Nirmala Sitharaman

किसी को नहीं छोड़ा जाएगा ! – केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और घोटाले कर भारत से भागे हुए व्यवसायिक नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या

न‌ई देहली – केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने चर्चा के समय संसद को बताया कि घोटाले कर देश से भागे हुए व्यवसायियों विजय माल्या और नीरव मोदी से २२ हजार २८० करोड रुपए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वसूले हैं । इस प्रकरण में इसके आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी । विजय माल्या से १४ हजार १३१ करोड ६० लाख रुपए की संपत्ति वसूल कर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को लौटाई जा चुकी है । नीरव मोदी प्रकरण में १ हजार ५२ करोड ५८ लाख रुपए वसूले गए हैं । हम किसी को छोडने वाले नहीं हैं, भले ही वे देश छोड़कर भाग ग‌ए हों । हम उनके पीछे लगे हैं । जो पैसा बैंकों का है, वह उन्हें मिलना ही चाहिए ।

मेहुल चोकसी और नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ कुल १३ हजार करोड रुप‌ए की ठगी की थी । चोकसी से २ हजार ५६६ करोड रुपए की संपत्ति वसूल कर उनकी नीलामी भी की गई है । यह जानकारी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दी ।