किसी को नहीं छोड़ा जाएगा ! – केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
नई देहली – केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने चर्चा के समय संसद को बताया कि घोटाले कर देश से भागे हुए व्यवसायियों विजय माल्या और नीरव मोदी से २२ हजार २८० करोड रुपए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वसूले हैं । इस प्रकरण में इसके आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी । विजय माल्या से १४ हजार १३१ करोड ६० लाख रुपए की संपत्ति वसूल कर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को लौटाई जा चुकी है । नीरव मोदी प्रकरण में १ हजार ५२ करोड ५८ लाख रुपए वसूले गए हैं । हम किसी को छोडने वाले नहीं हैं, भले ही वे देश छोड़कर भाग गए हों । हम उनके पीछे लगे हैं । जो पैसा बैंकों का है, वह उन्हें मिलना ही चाहिए ।
ED has restored properties worth ₹22,280 crore to banks and rightful claimants! – Nirmala Sitharaman, Finance Minister in Lok Sabha
Here are the highlights:
– Vijay Mallya Case: ₹14,131.6 crore worth properties restored to public sector banks 🏦
– Nirav Modi Case:… pic.twitter.com/gdDDK4xZWd
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 18, 2024
मेहुल चोकसी और नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ कुल १३ हजार करोड रुपए की ठगी की थी । चोकसी से २ हजार ५६६ करोड रुपए की संपत्ति वसूल कर उनकी नीलामी भी की गई है । यह जानकारी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दी ।