|

दावणगेरे (कर्नाटक) – कर्नाटक के दावणगेरे जिले के हरिहर स्थित एक चर्च में ईसाइयों के बीच झडप हो गई । लोगों ने चर्च के पादरी द्वारा हिसाब न देने पर रोष व्यक्त किया । चर्च के कुछ ईसाइयों ने चर्च द्वारा किये जा रहे कार्यों का लेखा-जोखा मांगा था । चर्च के पादरी के.जे. जॉर्ज ने कोई भी विवरण देने से मना कर दिया । (यदि हिन्दू मंदिर में भक्तों के बीच ऐसा विवाद होता है, तो सरकार मंदिर पर नियंत्रण कर लेती है; परंतु बड़े आर्थिक घोटाले होने पर भी सरकार द्वारा चर्च पर नियंत्रण करने की बात सुनने में नहीं आती है । इस भेदभाव के लिए हिन्दू सरकार से कब उत्तर मांगेगी ? – संपादक) इसलिए, ईसाइयों ने चर्च परिसर में ही विवाद और मारपीट शुरू कर दी । ईसाइयों ने बिशप (वरिष्ठ पादरी) फ्रांसिस को घेर लिया और आरोप लगाया कि पादरी ने बार-बार अनुरोध करने पर भी कोई विवरण नहीं दिया ।