Imran Khan Sentenced To Jail : इमरान खान को १४ वर्ष तथा उनकी पत्नी बुशरा को ७ वर्ष के कारावास !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को ‘अल-कादिर ट्रस्ट’ से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में अदालत ने सजा सुनाई है। इमरान खान को १४ तथा बुशरा बीबी को ७ वर्ष कारावास का दंड दी गई है। इन दोनों पर राष्ट्रीय खजाने को ५०० करोड पाकिस्तानी रुपये की हानि पहुंचाने का आरोप है। इमरान खान अगस्त २०२३ से अदियाला जेल में बंद हैं। उनके मामलों की सुनवाई के लिए जेल में अस्थायी अदालत स्थापित की गई है।