राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने रोकी सभी सहायता

वाशिंग्टन (अमेरिका) –डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्राध्यक्ष होने के पश्चात अमेरिका में अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण लाया जा रहा है । ‘युनाइटेड स्टेट्स एजेन्सी फॉर इंटरनैशनल डेवलपमेंट’ (यू.एस्.ए.आइ.डी.) शाखा द्वारा अमेरिकी करदाताओं के पैसों का भारी मात्रा में अनुचित उपयोग करने की बात उजागर हो गई है । इस विभाग ने अफगानिस्तान में गर्भनिरोधक का वितरण किया है तथा साथ ही साथ नेपाल को नास्तिक बनाने हेतु करदाताओं के पैसों का अपव्यय करने की बात सामने आई है । ‘यू.एस्.ए.आइ.डी.’ अमेरिका के विदेश नीति की सहायक शाखा है । इस शाखा द्वारा अमेरिका विश्व के निर्धन देशों में स्वास्थ्य तथा आपत्कालीन सहायता करता है ।
An American branch called USAID is believed to be responsible for the birth of the Taliban and for making Nepal an atheistic state by distributing money for these causes !
President Trump however has withheld all further aid
However it is important to note what was America’s… pic.twitter.com/uK92Ly36tN
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 8, 2025
राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने इस विभाग पर आलोचना करते हुए कहा कि ‘यू.एस्.ए.आइ.डी.’ कट्टरतावादी साम्यवादियों को दीवाना बना रही है । जिस पद्धति से पैसे व्यय किए जाते हैं, इस का अधिकांश भाग समझमें आने जैसा नहीं है । इससे पूर्व भ्रष्टाचार का ऐसा स्तर कभी देखने में नहीं आया था । इसे रोकें !
सहायता के नाम पर इस शाखा ने क्या किया ?
अफगानिस्तान में तालिबान को डेढ करोड डॉलर्स (१३१ करोड ७३२ लाख रुपयों का) मूल्य के गर्भनिरोधक वितरित किए ।
संपादकीय भूमिकानेपाल पूर्व में हिन्दू राष्ट्र था तथा वहां बहुसंख्यक हिन्दू धार्मिक होते हुए उन्हें नास्तिक करने के पीछे अमेरिका का क्या *उद्देश्य था, यह अलग से बताने की आवश्यकता नहीं है । ऐसे बाहरी हस्तक्षेप के कारण ही नेपाल आज ‘धर्मनिरपेक्ष देश’ होकर भारत से दूर गया है । यह जिस दिन नेपाली हिन्दुओं के ध्यानमेंं आएगा, वह शुभ दिन होगा ! |