Attack On Gorakshak : मोठे वाघोदा (जलगांव) में अवैध रूप से गायों का परिवहन कर रहे वाहन को रोकने वाले गौरक्षकों की पिटाई की गई !

आक्रमणकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर हिन्दुत्ववादी, गौरक्षकों और संतों द्वारा किया गया ‘रास्ता रोको’ आंदोलन !

मोटे वाघोडा (जलगांव) – अवैध रूप से गायों का परिवहन कर रहे वाहन को रोकने गए गौरक्षकों पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया और मारपीट की । इस संबंध में गौरक्षकों के साथ-साथ वाघोदा, सावदा और चिनावल के ग्रामीणों ने बुरहानपुर-अंकलेश्वर राजमार्ग पर वाघोदा में दो घंटे का ‘रास्ता रोको’ विरोध प्रदर्शन किया और आक्रमणकारियों के  विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई और उनको पुलिस अभिरक्षा में लेने की मांग की । इससे यातायात ठप्प हो गया । इस प्रकरण में १० संशयित अपराधियों के विरुद्ध प्रकरण प्रविष्ट किया गया है और ७ लोगों को अभिरक्षा (हिरासत) में लिया गया है ।

इस अवसर पर हिन्दुत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ ही महामंडलेश्वर जनार्दन हरि महाराजजी, खंडेराव देवस्थान के महामंडलेश्वर पवन दास जी महाराज, हरि भक्त परायण धनराज महाराजजी अंजाळेकर, विश्व हिंदू परिषद जिला महामंत्री योगेश भंगाले, पंकज नारखेडे, राहुल पाटिल, संजय माली, मनीष भंगाले, योगेश बोरोले, सुरेंद्र न्हावी, स्वप्निल पवार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे । जनार्दन हरि महाराजजी ने चेतावनी देते हुए कहा, “यदि एक मास के भीतर इस प्रकार की घटनाएं बंद नहीं हुईं तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा ।” (यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि संतों को विवश होकर आंदोलन करने का समय आ गया है ! – संपादक)

पुलिस पाटिल गणेश भोसले की असामाजिक तत्वों द्वारा पिटाई !

विवाद सुलझाने गए वाघोदा के पुलिस पाटिल गणेश भोसले की असामाजिक तत्वों ने पिटाई कर दी और उनका सामान बलपूर्वक छीन लिया । (ऐसे असामाजिक तत्वों को कारागृह में बंद कर देना चाहिए ! – संपादक) इस प्रकरण में चार संशयित आरोपियों को अभिरक्षा (हिरासत) में लिया गया है ।

अवैध गौ तस्करी के लिए प्रयुक्त वाहन बनावटी निकला !

जिस वाहन से अवैध तस्करी की जा रही थी, उसके नंबर पट्टी की जब जांच की गई तो पता चला कि वाहन भी अवैध है और नंबर पट्टी किसी दोपहिया वाहन की है ।