वाहन चालक मनसूर अहमद को बंदी बनाया गया
बेंगलुरु – हिन्दू नेता पुनीत केरेहळ्ळी एवं उनके सहयोगियों ने मद्दूर में बेंगलुरु के पशुवधगृह की ओर ले जाए जा रहे ३० से अधिक गायों की अवैध तस्करी को रोकते हुए गायों को मुक्त कराया।
#Hindu leader Puneeth Kerehalli stops a truckload of #COWS from being transported #ILLEGALLY to a slaughterhouse !
The driver Mansoor Ahmed has been arrested pic.twitter.com/257ReKES7V
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 6, 2024
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक आयशर वाहन में ३० से अधिक गायों की अवैध तस्करी की जा रही थी। जानकारी मिलने के पश्चात, पुनीत केरेहळ्ळी एवं उनके सहयोगियों ने मद्दूर में वाहन को रोककर जांच की। इसके पश्चात, पुनीत केरेहळ्ळी ने गायों की अवैध तस्करी के बारे में मद्दूर पुलिस थाने में आरोप दर्ज करवाया। इस आरोप के आधार पर पुलिस ने वाहन चालक मनसूर अहमद को बंदी बना लिया।