श्री कृष्ण जन्मभूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने की प्रारंभिक गर्जना
मुंबई – जो हमारा है, वह हमें मिलना चाहिए और उसपर हमारा अधिकार भी है । यहां की एक-एक इंच भूमि हमारी है । मत्स्य पालन एवं बंदरगाह मंत्री नितेश राणे ने विश्वास दिलाया कि अयोध्या तो मिल गई और अब श्रीकृष्णभूमि भी मिल जाएगी । ‘श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास’ की ओर से उन्होंने यह विश्वास राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. दिनेश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किया ।
Ayodhya has been won, now we will also get the land of Shri Krishna! – Maharashtra Minister @NiteshNRane‘s Call to make Shri Krishna Janmabhoomi free from encroachment
नीतेश राणे I श्री कृष्ण जन्मभूमि@Krishnjanmsthan #ReclaimTemples pic.twitter.com/BTRj1RyUkU
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 2, 2025
इस अवसर पर गौ रक्षा के लिए कार्य करने वाले गौरक्षकों की चरणपूजा की गई ।
कोल्हापुर से गौ रक्षक श्री. नितेश ओझा ने भाग लिया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री शंकर वराडकर ने विचार व्यक्त किये । गौरक्षक केवल कानून का काम कर रहे हैं । इसलिए, हम उसके बारे में पूछ रहे हैं ताकि गौरक्षकों को सुरक्षा मिले तथा सरकार भी उनका समर्थन करे, ऐसा वक्तव्य भाजपा प्रवक्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष श्री. माधव भंडारी ने किया । इस बार श्री. पराग फडनीस सहित महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से आये गौ रक्षक एवं न्यास पदाधिकारी उपस्थित थे ।