Nitesh Rane On Shri Krishna Janmabhoomi : अयोध्या मिली, अब श्रीकृष्णभूमि भी मिलेगी ! – नितेश राणे, मत्स्य पालन और बंदरगाह मंत्री

श्री कृष्ण जन्मभूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने की प्रारंभिक गर्जना

श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्री. माधव भंडारी द्वारा उपस्थित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति

मुंबई – जो हमारा है, वह हमें मिलना चाहिए और उसपर हमारा अधिकार भी है । यहां की एक-एक इंच भूमि हमारी है । मत्स्य पालन एवं बंदरगाह मंत्री नितेश राणे ने विश्वास दिलाया कि अयोध्या तो मिल गई और अब श्रीकृष्णभूमि भी मिल जाएगी । ‘श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास’ की ओर से उन्होंने यह विश्वास राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. दिनेश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किया ।

इस अवसर पर गौ रक्षा के लिए कार्य करने वाले गौरक्षकों की चरणपूजा की गई ।

गौरक्षकों के पूजन कार्यक्रम में गौरक्षा हेतु कार्यकर्ता

कोल्हापुर से गौ रक्षक श्री. नितेश ओझा ने भाग लिया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री शंकर वराडकर ने विचार व्यक्त किये । गौरक्षक केवल कानून का काम कर रहे हैं । इसलिए, हम उसके बारे में पूछ रहे हैं ताकि गौरक्षकों को सुरक्षा मिले तथा सरकार भी उनका समर्थन करे, ऐसा वक्तव्य भाजपा प्रवक्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष श्री. माधव भंडारी ने किया । इस बार श्री. पराग फडनीस सहित महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से आये गौ रक्षक एवं न्यास पदाधिकारी उपस्थित थे ।