World Heritage Committee : वैश्विक धरोहर समिति की भारत में पहली बार बैठक !
वैश्विक धरोहर समिति की बैठक में सभी देशों से अपने अपने देश के वस्तुओं की धरोहर स्थानों की सूची में समाहित करने के प्रस्ताव पर चर्चा एवं मूल्यमापन किया जाता है । जो स्थान बैठक में अंतिम के रूप में घोषित होते हैं, उनके नाम ‘युनेस्को’ द्वारा ‘वैश्विक धरोहर समिति सूची” में समाहित किए जाते हैं।