पंजाब में अकाली दल नेता की हत्या
सुरजीत सिंह २८ सितंबर की शाम गांव में एक किराना दुकान पर खडे थे । इस समय दोपहिया वाहन से २ युवक वहां आए । युवकों ने आंखी के पेट और छाती में गोलियां मारी । इसके उपरांत गोली मारने वाले भाग गए । आंखी को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार चलते समय उनकी मृत्यु हो गई ।