प्रयागराज में होनेवाले कुंभपर्व के लिए वहां अपनी वास्तु उपयोग हेतु देकर, धर्मकार्य में सहभागी हों !

‘१५.१२.२०२४ से ५.३.२०२५’ की कालावधि में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) कुंभपर्व में धर्मप्रसार की सेवा करने के लिए पूरे भारत से अनेक धर्मप्रेमी तथा साधक कुंभक्षेत्र में रहने के लिए आएंगे । उनके निवास की दृष्टि से, तथा विविध सेवाओं के लिए प्रयाग में वास्तु की (घर, सदनिका [फ्लैट], सभागृह [हॉल] की) आवश्यकता है ।

जो साधक, पाठक, हितचिंतक तथा धर्मप्रेमी धर्मप्रसार की सेवा हेतु प्रयाग में अपनी वास्तु नि:शुल्क उपयोग करने के लिए अथवा अल्प (कम) किराए मूल्य पर दे सकते हैं वह कृपया सूचित करें । प्रयाग में झूंसी, अलोपीबाग, अल्लापुर, सोहबतिया बाग, दारागंज, टागोर टाउन, जॉर्ज टाउन, इन क्षेत्रों में वास्तु है तो सुलभ होगा; परंतु इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों की वास्तु का भी उपयोग हो सकता है ।

अर्पण करने एवं वाहन कुछ कालावधि हेतु देने के लिए संपर्क करें !

नाम तथा संपर्क क्रमांक

श्रीमती भाग्यश्री सावंत : ७०५८८८५६१०

संगणकीय पता : [email protected]

डाक पता : श्रीमती भाग्यश्री सावंत, द्वारा ‘सनातन आश्रम’, २४/बी, रामनाथी, बांदिवडे, फोंडा, गोवा. पिन ४०३ ४०१