Chief Justice Bhushan Gavai : मराठी माध्यम में विद्यालयीन शिक्षा ग्रहण करने से मेरे पैर सदैव जमीन पर रहे !
मातृभाषा में विद्यालयीन शिक्षा ग्रहण करने से जीवनभर मुझे उसका लाभ मिला । मराठी माध्यम के विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने से मेरे पैर सदैव जमीन पर रहे । मराठी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने से मेरी आगे की शिक्षा में तथा किसी भी काम में मुझे कोई बाधा नहीं आई ।