Jharkhand Hanuman Katha Permitted : झारखंड उच्च न्यायालय ने दी ‘हनुमान कथा’ कार्यक्रम को अनुमति !

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने नहीं दी थी अनुमति

रांची – झारखंड उच्च न्यायालय ने ‘हनुमान कथा आयोजन समिति’ को ‘हनुमान कथा’ कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी है । राज्य सरकार के अधिकारियों ने कानून और सुव्यवस्था का प्रश्न उपस्थित कर इस कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी थी ।

१. ‘हनुमान कथा आयोजन समिति’ने ‘१० फरवरी से १५ फरवरी तक की कालावधि में पलामू जनपद के मेदिनीनगर में ‘हनुमान कथा’ आयोजित करने की अनुमति दी जाए’, ऐसी विनति करनेवाली याचिका झारखंड उच्च न्यायालय में प्रविष्ट की थी ।

२. न्यायमूर्ती आनंद सेन ने कहा कि इस अभियोग में प्रतिवादियों ने केवल कानून और सुव्यवस्था के बारे में युक्तिवाद किया है । माननीय न्यायमूर्ति ने इस युक्तिवाद को अस्वीकृत करते हुए ‘हनुमान कथा आयोजन समिति’ को कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने का आदेश दिया ।

३. इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के धर्मगुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुख्य वक्ता हैं ।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दुओं के कार्यक्रम को अनुमति न देने का शौर्य दिखानेवाली झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार क्या मुसलमानों के कार्यक्रम को अनुमति न देने का साहस करती ?