लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – हाथरस वाले भोलेबाबा के सत्संग के पश्चात हुई भगदड़ की घटना के ७ दिन बीतने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने उप-जिल्हाधिकारी, विभागीय अधिकारी, पुलिस निरीक्षक समेत ६ अधिकारियों पर कार्यवाही की है । उनकी लापरवाही के कारण ही यह घटना घटी, ऐसा मानकर सरकार ने उन्हें निलंबित किया है ।
घटना का अनुसंधान करने के लिए गठित विशेष समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ९०० पन्नों का प्रतिवेदन सौंप दिया है । प्रतिवेदन में ९ विशेष सूत्रों का उल्लेख किया गया है, जिसमें भोलेबाबा का नाम नहीं है । आयोजकों की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई । स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया । प्रतिवेदन में यह भी कहा गया है कि दुर्घटना में षड्यंत्र की संभावना को नकारा नहीं जा सकता । उसकी गहन जांच होनी आवश्यक है ।
संपादकीय भूमिकाभगदड़ में १३० लोग मरने के कारण उत्तरदायी लोगों को कठोर दंड मिलना चाहिए ! |