SANATAN PRABHAT EXCLUSIVE : महाराष्ट्र की १५ वीं विधानसभा पर ३ हजार २३३ लंबित आश्वासनों का बोझ !
महत्वपूर्ण बात यह है कि इन आश्वासनों में ४-५ साल नहीं, अपितु २० साल से लंबित आश्वासन शामिल हैं । दैनिक ‘सनातन प्रभात’ के प्रतिनिधि श्री.प्रीतम नाचनकर को यह जानकारी ‘सूचना के अधिकार’ के तहत उपलब्ध करायी गयी है ।