दो मुस्लिमों के साथ हिन्दू महिला को बंदी बनाया गया !
मुंबई – यहां की एक हिन्दू महिला ने अपने प्रेमी शाहरुख के लिए अपने पति चंद्रशेखर की गला घोंटकर हत्या कर दी । मोइनुद्दीन खान ने इसमें उनकी सहायता की । पुलिस ने इस प्रकरण में महिला सहित दोनों धर्मांधों को बंदी बना लिया है ।
पुलिस को अपने पति की मृत्यु के बारे में बताते हुए उसने बताया कि पति रात को बाहर गया था और वापस आकर सो गया था । सुबह जब मैं उठी तो पता चला कि वह मर चुका है; परंतु पुलिस को मृतक चंद्रशेखर के शरीर पर गला घोंटने के निशान मिले । संदेह होने पर उन्होंने महिला से पूछताछ की । उन्हें उसके मोबाइल फोन में शाहरुख का नंबर मिला । इसके पश्चात पुलिस ने शाहरुख और मोइनुद्दीन को बंदी बनाया । उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली ।
संपादकीय भूमिका
|