Devendra Fadnavis On Cow Slaughter : यदि गौहत्या के  प्रकरण पुन: पुन: घटित  हुए तो मकोका लगाया जाएगा ! – मुख्यमंत्री फडणवीस

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मुंबई – गौहत्या के प्रकरणों में गौ तस्करों के विरुद्ध निरंतर आपराधिक प्रकरण प्रविष्ट किए जा रहे हैं । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा को सूचित किया, यदि भविष्य में ऐसा ही हुआ तो संबंधित आपराधिक व्यक्तियों के विरुद्ध संगठित अपराध (मकोका) के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी । अहिल्यानगर से राष्ट्रवादी कांग्रेस दल के विधायक संग्राम जगताप ने विधानसभा में श्रीगोंदा में पटाखे फोडने पर एक हिन्दू परिवार पर गौ तस्कर कुरैशी परिवार द्वारा की गई मारपीट और आतंक के संबंध में प्रश्न उठाया था । मुख्यमंत्री उन्हें उत्तर देते हुए बोल रहे थे ।

गौ तस्करी में लिप्त एक मुस्लिम परिवार ने एक हिन्दू को पीट-पीटकर मार डाला !

विधायक संग्राम जगताप ने बताया कि श्रीगोंदा (अहिल्यानगर) में कुरैशी परिवार ने नवंबर में एक हिन्दू परिवार द्वारा पटाखे फोडने पर आपत्ति जताई और उनके साथ मारपीट की । इस क्षेत्र में गौ तस्कर कुरैशी परिवार तथा गिरोह का आतंक है । उनके विरुद्ध गौहत्या और गौ तस्करी के १८ से २० आपराधिक प्रकरण प्रविष्ट हैं । उनके भय के कारण किसी ने इस प्रकरण में आरोप प्रविष्ट नहीं किया । इस प्रकरण में एक मास उपरांत अतीक कुरैशी के विरुद्ध प्रकरण प्रविष्ट किया गया था; किन्तु उन्हें प्रतिभूति पर मुक्त कर दिया गया । मारपीट में घायल हुए एक हिन्दू परिवार के सदस्य की मृत्यु हो गई । पुलिस ने इस प्रकरण में अकार्यक्षमता दिखाई है।

इस संबंध में गृह राज्य मंत्री (ग्रामीण) पंकज भोयर ने कहा कि पुलिस ने आपराधिक प्रकरण प्रविष्ट कर लिया है, क्योंकि संबंधित प्रकरण में आरोप प्रविष्ट कराने के लिए कोई आगे नहीं आया है । दुर्भाग्यवश एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई । आगे की कार्रवाई जारी है । (हिन्दुओं के देश में, उन पर आक्रमण करने वाले मुस्लिम गुंडों के विरुद्ध आरोप करने का साहस कोई नहीं करता, यह भारतीय लोकतंत्र के लिए अत्यंत घातक है ! यह लोकतंत्र की वास्तविक हत्या है, यह तथाकथित लोकतंत्र प्रेमियों को बलपूर्वक बताया जाना चाहिए ! – संपादक)