Nagpur StonePelting On Ambulance : नागपुर दंगों में घायल हुए पुलिसकर्मियों को ले जा रही एंबुलेंस पर पथराव !

एंबुलेंस की खिडकियां  टूटीं

पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम

नागपुर – महाल क्षेत्र में हुए दंगों में घायल हुए पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम सहित अन्य घायलों को पहले मेयो अस्पताल ले जाया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद तीनों घायलों को दूसरे अस्पताल में ले जाया जा रहा था। इनमें से कदम को लेकर जा रही एंबुलेंस पर पथराव किया गया; लेकिन एंबुलेंस चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए वाहन चलाया, जिससे कदम सुरक्षित रहे। इस पथराव में एंबुलेंस की खिडकियां टूट गईं।

संपादकीय भूमिका 

  • यह घटना दर्शाती है कि नागपुर में दंगे अभी शांत नहीं हुए हैं। हमलावर पुलिसकर्मियों पर हमला करने के लिए घात लगाकर बैठे हैं। इस तरह खुलेआम घूमने वाले पथराव करने वालों पर कार्रवाई कब होगी ?
  • नागपुर में बढती अराजकता को रोकने के लिए शासन को कठोर कदम उठाने चाहिए !