Nagpur Riots : नागपुर दंगों का सूत्रधार फहीम खान, ६ लोगों पर देशद्रोह का प्रकरण लिखित !

नागपुर दंगों के सूत्रधार फहीम खान

नागपुर – नागपुर में दंगों के सूत्रधार फहीम खान समेत ६ लोगों के विरुद्ध देशद्रोह का प्रकरण प्रविष्ट किया गया है । फहीम खान पर भीड जुटाने और उन्हें हिंसा के लिए उकसाने का आरोप था । उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट पाए गए । इन खातों को बंद किया जा रहा है । इस दंगा प्रकरण में अब तक ४६ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उन्हें २१ मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा है ।

दंगे के आरोपी नागपुर के बाहर के हैं !

जानकारी सामने आई है कि इस दंगा प्रकरण में शामिल कई आरोपी नागपुर के बाहर के हैं । उनके ठिकानों की जांच जारी है । प्रकरण में हिंसा को बढ़ाने के लिए ‘अल्लाह- हु- अकबर'(अल्लाह महान है) और ‘सर तन से जुदा’ (सिर काटने) जैसे पोस्ट प्रसारित किए गए । ऐसे पोस्ट प्रसारित करने वालों पर भी देशद्रोह का प्रकरण लिखित किया गया है ।

संपादकीय भूमिका 

नागपुर में कट्टर मुसलमान बाहर से आते हैं और दंगा करके भाग जाते हैं, यह नागपुर पुलिस के लिए लज्जाजनक है ! क्या पुलिस का गुप्तचर विभाग निष्क्रिय था ? अगर कल नागपुर के बाहर से आतंकवादी आकर आक्रमण कर दें तो इसका उत्तरदायी कौन होगा ?

संपादकीय भूमिका 

ऐसे गद्दारों को फांसी का दंड मिलना चाहिए, तभी किसी को ऐसा दंगा करने का साहस नहीं होगा !