
नागपुर – नागपुर में दंगों के सूत्रधार फहीम खान समेत ६ लोगों के विरुद्ध देशद्रोह का प्रकरण प्रविष्ट किया गया है । फहीम खान पर भीड जुटाने और उन्हें हिंसा के लिए उकसाने का आरोप था । उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट पाए गए । इन खातों को बंद किया जा रहा है । इस दंगा प्रकरण में अब तक ४६ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उन्हें २१ मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा है ।
Nagpur Riots: Sedition Case Filed Against Mastermind Faheem Khan and five Others!
The accused are reportedly from outside Nagpur!
Such traitors deserve the capital punishment—only then will others think twice before inciting riots!
👉 It’s appalling that Nagpur Police allowed… pic.twitter.com/QRD2HgkplR
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 20, 2025
दंगे के आरोपी नागपुर के बाहर के हैं !जानकारी सामने आई है कि इस दंगा प्रकरण में शामिल कई आरोपी नागपुर के बाहर के हैं । उनके ठिकानों की जांच जारी है । प्रकरण में हिंसा को बढ़ाने के लिए ‘अल्लाह- हु- अकबर'(अल्लाह महान है) और ‘सर तन से जुदा’ (सिर काटने) जैसे पोस्ट प्रसारित किए गए । ऐसे पोस्ट प्रसारित करने वालों पर भी देशद्रोह का प्रकरण लिखित किया गया है । संपादकीय भूमिकानागपुर में कट्टर मुसलमान बाहर से आते हैं और दंगा करके भाग जाते हैं, यह नागपुर पुलिस के लिए लज्जाजनक है ! क्या पुलिस का गुप्तचर विभाग निष्क्रिय था ? अगर कल नागपुर के बाहर से आतंकवादी आकर आक्रमण कर दें तो इसका उत्तरदायी कौन होगा ? |
संपादकीय भूमिकाऐसे गद्दारों को फांसी का दंड मिलना चाहिए, तभी किसी को ऐसा दंगा करने का साहस नहीं होगा ! |