खान ‘माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी’ के शहर अध्यक्ष हैं और उन्होंने नितिन गडकरी के विरुद्ध लोकसभा चुनाव लड़ा था !

नागपुर – पुलिस द्वारा प्रविष्ट की गई प्रथम दृष्टया रिपोर्ट के अनुसार, नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी का शहर अध्यक्ष फहीम खान है। इस मामले में खान को बंदी बनाया गया है और पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है। उसने लगभग ५०० लोगों को इकट्ठा किया और उन्हें उकसाया। इससे अराजकता और हिंसक संघर्ष पैदा हो गया। कट्टरपंथियों ने आतंक फैलाने के लिए कुल्हाड़ियों, पत्थरों, लाठियों और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया। पुलिस का कहना है कि खान के भाषण का उद्देश्य सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ना और धार्मिक तनाव पैदा करना था। पुलिस ने फहीम खान की तस्वीर जारी की है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के विरुद्ध नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से २०२४ का लोकसभा चुनाव लड़ा।
🚨 Nagpur Riots: Mastermind Arrested!
Faheem Khan, City President of the Minority Democratic Party, arrested for his alleged role in Nagpur riots!
🔹 He even contested Lok Sabha elections against Nitin Gadkari!
🔍 Who backed him? On whose orders did he incite violence?
The… pic.twitter.com/v2A5lbT1DC
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 19, 2025
दंगाइयों ने महिला पुलिस अधिकारियों से छेडछाड की !प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, अंधेरे का फायदा उठाकर ‘रैपिड रिस्पांस टीम’ की एक महिला पुलिस अधिकारी की वर्दी खींचने की कोशिश की गई, जबकि अन्य महिला पुलिस अधिकारियों को अश्लील इशारे किए गए और अश्लील टिप्पणियां की गईं। इस मामले में गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में मामला प्रविष्ट किया गया है। किसी मुस्लिम नेता या मुल्ला-मौलवी की ओर से महिला पुलिस अधिकारियों से छेडछाड करने वालों को शरिया कानून के अनुसार दंड देने की मांग क्यों नहीं की जाती ? |
अन्य घटनाएं !
१. नागपुर शहर में कर्फ्यू वाले क्षेत्र के २०० स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
२. पुलिस ने इस मामले में अब तक ४६ संदिग्धों को बंदी बनाया है। इन संदिग्धों के विरुद्ध गणेशपेठ और तहसील पुलिस स्टेशनों में विभिन्न धाराओं के तहत मामले प्रविष्ट किए गए हैं।
गृहमंत्री से महिलाओं को परेशान करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग करेंगे ! – मनीषा कायंदे, शिवसेना नेताहमें कुछ मीडिया माध्यमों से पता चला कि एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ छेडछाड की गई है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे । पिछली बार भी मुंबई के आजाद मैदान में हुए दंगों के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। महाराष्ट्र में ऐसी चीजें नहीं चलेंगी। शिवसेना की महिला नेता विधायक मनीषा कायंदे ने बताया कि हम इस संबंध में मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपकर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग करेंगे। वह मुंबई में बजट सत्र के दौरान पत्रकारों से बात कर रही थीं। |
संपादकीय भूमिकाफहीम खान के पीछे कौन लोग खड़े थे, किसके आदेश पर उसने यह दंगा कराया, इसका पता लगाया जाना चाहिए, संबंधित लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए और उनके नाम जनता के सामने आने चाहिए ! |