Rana Sanga Controversy : करणी सेना ने महाराणा सांगा को ‘देशद्रोही’ कहनेवाले समाजवादी पार्टी के सांसद के घर पर आक्रमण किया

वाहनों की तोडफोड की गई

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाला सुमन

आगरा (उत्तर प्रदेश) – करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाला सुमन के घर पर आक्रमण किया, जिसने राज्यसभा में बोलते समय मेवाड के राजा महाराणा सांगा को ‘देशद्रोही’ कहा था । यहां उन्होंने घर के बाहर वाहनों और कुर्सियों की तोडफोड की । इसलिए पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया । बताया जा रहा है कि इस आक्रमण में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं । वर्तमान में वहां बडी संख्या में पुलिस बल नियुक्त किया गया है।

सुमन ने इस बात की अनुचित आलोचना की थी कि राणा सांगा ने बाबर को भारत आमंत्रित किया था । इतिहासकारों के अनुसार, राणा सांगा ने बाबर को कभी भी इब्राहिम लोधी के विरुद्ध लडने के लिए आमंत्रित नहीं किया, जो उस समय भारत पर शासन कर रहा था ।

संपादकीय भूमिका 

ऐसे सांसद पर अपराध पंजीकृत कर उसे कारागृह में भेज देना चाहिए और उसका सांसद का पद निरस्त कर देना चाहिए, तभी अन्य लोगों को इस प्रकार के वक्तव्य देने से पहले दस बार सोचना पडेगा !