Mathura Holi No Muslim Entry : मथुरा की होली में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएं ! – संतों की मांग

मथुरा (उत्तर प्रदेश) – मथुरा में बडे धूमधाम से होली मनाई जाती है । होली के दिन ब्रज में मुसलमानों पर प्रवेश प्रतिबंध लगाने की मांग मथुरा के संतों ने की है । उनका कहना है ‘ब्रज की होली देखने हेतु समग्र देश से एवं विश्व से लोग मथुरा में आते हैं । होली के दिन ब्रज में मुसलमान क्यों चाहिए ? वे क्या करते हैं ? ब्रज में प्रयागराज के महाकुंभमेले जैसा कानून लागू करें । मुसलमानों को यहां होली के समय नहीं आना चाहिए ।’

भाजपा के विधायकों का समर्थन !

संतों द्वारा की गई मांग को लेकर बिहार के भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने भी समर्थन दर्शाया है । उन्होंने कहा ‘जो लोग हमारी संस्कृति पर विश्वास नहीं रखतें, उन्हें ऐसे कार्यक्रमों को उपस्थित रहने से रोकना चाहिए । जिन्हे मदरसों में ऐसा सीखाया जाता है ‘यदि चेहरे पर रंग लगाया, तो अल्लाह दंड देंगे’, वे रंगों के उत्सव में न आएं । हमारे देवी-देवताओं पर विश्वास न रखनेवाले एवं हमारा द्वेष करनेवाले मुसलमानों को सनातन संस्कृति का त्योहार जहां मनाया जा रहा हों, वहां नहीं जाना चाहिए ।’

ब्रज की होली प्रसिद्ध !

ब्रज की होली के उत्सव में समग्र देश से एवं विश्व से भक्त सहभागी होते हैं । यहां होली का आरंभ कुछ दिन पूर्व ही होता है । यहां बडी मात्रा में उत्साह होता है । होली खेलने हेतु लोग बडी दूर से आते हैं । राधाजी का जन्मस्थान बरसाना से यह होली का आरंभ होता है । बरसाना की लठ्ठमार होली, भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अपने काल में किए हुए लीलाओं का एक भाग मानी जाती है ।

मुसलमानों के अनुचित उद्देश्यों के कारण हमें आज भी संकट ! – धर्म रक्षा संघ

धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड ने कहा ‘उत्तर प्रदेश में बरेली की कुछ दिन पूर्व की घटनाओं से दिखाई दिया है कि मुसलमान हिन्दुओं को धमका रहे हैं । हमने मथुरा, वृंदावन, नांदगाव, बरसाना, गोकुल एवं दौजी जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों पर होली उत्सव में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है । मुसलमानों के हेतु के कारण हमें आज भी संकट है । वे अशांति निर्माण कर सकते हैं ।

रंग एवं गुलाल के लिए मुसलमानों का विरोध होने के कारण उन्हें होली से दूर रखें ! – आचार्य बद्रिश

धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रिश ने कहा ‘मध्य प्रदेश, गुजरात, एवं महाराष्ट्र राज्यों में जिस प्रकार गरबा उत्सव में मुसलमानों के सहभाग पर प्रतिबंध लगाया गया था, उसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार को भी प्रतिबंध लगाना चाहिए । रंग एवं गुलाल के लिए मुसलमानों का विरोध होने के कारण होली उत्सव में मुसलमानों के लिए स्थान नहीं हैं । उन्हें होली से दूर रखें ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रक्त से लिखा पत्र

शिकायतकर्ता दिनेश शर्मा ने अपने लहू से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा

श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण के शिकायतकर्ता दिनेश शर्मा ने अपने लहू से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ब्रज के होली उत्सव में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है । उन्होंने आरोप लगाया है कि मुसलमान त्योहारों के समय मिठाई पर थूक सकते हैं ।

ब्रज में होली सदैव प्रेम एवं शांति से मनाई जाती है ! – शाही ईदगाह इंतेजामिया कमिटी

शाही ईदगाह इंतेजामिया कमिटी के सचिव तन्वीर अहमद ने कहा ‘ब्रज में होली सदैव प्रेम एवं शांति से मनाई जाती है । किसी भी समुदाय से कभी भी शिकायत नहीं आई है । रसखान एवं ताज बीबी जैसे महान कृष्ण भक्त, जो मुसलमान थे, वे भी पूजनीय हैं । कुछ दिन पूर्व ही समाप्त हुए महाकुंभपर्व में मुसलमानों ने हिन्दू यात्रियों को आश्रय दिया तथा भोजन की आपूर्ति की थी ।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दुओं के प्रत्येक त्योहार पर हो रही यह मांग अर्थात हिन्दुओं के जागृत होने का द्योतक है । ऐसी मांग कल सर्वत्र होने लगे, तो इसमें आश्चर्य कैसा ?