|

मुंबई, ४ मार्च (संवाददाता) – औरंगजेब का महिमामंडन करनेवाले समाजवादी दल के विधायक अबू आजमी पर देशद्रोह का अपराध पंजीकृत कर उन्हें निलंबित किया जाए, इस मांग को लेकर ४ मार्च को विधानसभा में महायुति के विधायक आक्रामक हुए । सदस्यों ने सभापति के आसन के सामने आकर ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’, ‘धर्मवीर संभाजी महाराज की जय’, ‘हर हर महादेव’ आदि नारे लगाए । महायुति के विधायकों ने अबू आजमी की निंदा करनेवाले नारे लगाए । इस समय हुए हंगामे के कारण विधानसभा का कामकाज क्रमशः १० मिनट, आधा घंटा तथा उसके उपरांत दिनभर के लिए स्थगित किया गया ।
सवेरे ११ बजे विधानभा के कामकाज का आरंभ होते ही महायुति के विधायकों ने अबू आजमी पर अपराध पंजीकृत कर उन्हें निलंबित करने की मांग की । इस समय शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे दल के भास्कर जाधव ने भी अबू आजमी को निलंबित करने की मांग की । इस समय विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सभी सदस्यों को शांत रहने का आवाहन किया; परंतु हंगामा न रुकने से अध्यक्ष ने दिनभर के लिए कामकाज स्थगित किया ।
इस देशद्रोही को सदन में बैठने का अधिकार नहीं है ! – उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

औरंगजेब ने ४० दिन तक धर्मवीर संभाजी महाराज पर अत्याचार किए । उनका धर्मपरिवर्तन करने का प्रयास किया । औरंगजेब ने हिन्दुओं के अनेक मंदिर गिराए, महिलाओं पर अत्याचार किए, अपने पिता को कारागृह में रखा तथा भाई की हत्या की । अबू आजमी ने धर्मवीर संभाजी महाराज के हत्यारे का स्तुतिगान किया । अबू आजमी ने इसके पूर्व भी छत्रपति शिवाजी महाराज के विषय में अनुचित वक्तव्य दिया था । अबू आजमी छत्रपति शिवाजी महाराज तथा धर्मवीर संभाजी महाराज का निरंतर जानबूझकर अनादर करता है । इस देशद्रोही को विधानसभा में बैठने का अधिकार नहीं है ।
औरंगजेब की कब्र तोडने का निर्णय अभी होना चाहिए ! – भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार

मतों के तुष्टीकरण के लिए अबू आजमी औरंगजेब का महिमामंडन कर रहा है । सभापति के आसन पर ‘धर्मचक्र प्रवर्तनाय’ लिखा हुआ है तथा सदन में छत्रपति शिवाजी महाराज का तैलचित्र है; इसलिए सभापति संविधान का पटा चलाकर अबू आजमी पर कार्यवाही करें । सरकार औरंगजेब की कब्र तोडने का निर्णय अभी ले ।
औरंगजेब के वंशजों को कुचल डालिए ! – विधायक महेश लांडगे
भाजपा के विधायक महेश लांडगे ने कहा, ‘मुसलमान समुदाय के मत मिलें; इसलिए अबू आजमी औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे हैं । औरंगजेब के ऐसे वंशजों को कुचल डालना चाहिए ।’
अबू आजमी पर देशद्रोह का अभियोग प्रविष्ट कीजिए ! – विधायक अतुल भातखळकर
भाजपा विधायक अतुल भातखळकर ने कहा, ‘‘औरंगजेब ने तुळजापुर के श्री भवानीमाता के मंदिर को ध्वस्त करने का प्रयास किया, हिन्दुओं पर जजिया कर लगाया तथा काशी विश्वनाथ का मंदिर ध्वस्त किया । ऐसे अत्याचारी औरंगजेब का महिमामंडन करनेवाले अबू आजमी पर देशद्रोह का अभियोग प्रविष्ट करें तथा इस अधिवेशन के कार्यकाल तक निलंबित करें ।’’
अबू आजमी को सदन में बैठने का अधिकार नहीं है ! – मंत्री गुलाबराव पाटील
मंत्री गुलाबराव पाटील ने कहा, ‘‘औरंगजेब का महिमामंडन करनेवाले अबू आजमी को सदन में बैठने का अधिकार नहीं है ।’’
विधान परिषद का कामकाज भी दिनभर के लिए स्थगित !
विधान परिषद में भी महायुति के विधायकों ने अबू आजमी के निलंबन की मांग की । इस समय हुए हंगामे के कारण आरंभ में १५ मिनट, उसके पश्चात आधा घंटा तथा उसके उपरांत दिनभर के लिए विधान परिषद का कामकाज स्थगित किया गया ।