दो हिन्दू राजाओं ने अकबर एवं औरंगजेब को मरने के लिए विवश किया !

नोएडा (उत्तर प्रदेश) – महाराणा प्रताप सच्चे नायक हैं, जिन्होंने अकबर को घुटने टेकने के लिए बाध्य बनाया । सच्चे नायक छत्रपति शिवाजी महाराज हैं, जिन्होंने औरंगजेब को पीडादायक मृत्यु स्वीकार करने के लिए बाध्य किया । छत्रपति शिवाजी महाराज ही नायक हो सकते हैं, औरंगजेब कदापि नहीं हो सकता, ऐसा स्पष्टतापूर्ण प्रतिपादन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां किया । महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करने के लिए वे यहां आए थे । समाजवादी दल के नेता अबू आजमी का नाम लिए बिना योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग राष्ट्रीय नायकों का सम्मान नहीं कर सकते, वे किसी न किसी मानसिक बीमारी से ग्रस्त हैं । उन्हें उपचार की आवश्यकता है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि,
१. जिन लोगों ने सनातन धर्म, भारत तथा उसकी संस्कृति नष्ट करने का प्रयास किया तथा जिन्होंने हमारी परंपराओं को पैरोंतले रौंदने का षड्यंत्र रचा, वे कभी भी भारत के राष्ट्रीय नायक नहीं हो सकते ।
२. जिन्होंने राष्ट्र एवं धर्म के लिए कुछ समर्पित किया है, उन्हें हम राष्ट्रीय नेता मानते हैं । इसीलिए ही महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज एवं गुरु गोविंद सिंह का योगदान अविस्मरणीय है ।
३. जिन्हें भारतीय इतिहास एवं परंपराएं ज्ञात नहीं हैं, उन्हें भारत की संस्कृति समझ में नहीं आएगी । ऐसे लोगों के कोई भी अपेक्षा नहीं की जा सकती । वे आज भी कुएं में रहनेवाले मेंढकों की भांति जीवन जी रहे हैं ।
४. सभी महाकुंभपर्व का स्मरण करें । जब धर्मद्रोही लोग महाकुंभपर्व के विषय में नकारात्मक प्रचार करते थे, तब उतनी ही संख्या में लोग महाकुंभपर्व आकर इन लोगों को नीचा दिखाते थे । यदि किसी ने कहा कि यहां गंदगी है, तो सामान्य मनुष्य तथा सनातन धर्म के अनुयायी उन्हें यह उत्तर देंगे कि बहता पानी तथा भ्रमण करनेवाले योगी कभी गंदे नहीं होते हैं । वे कभी भी अपवित्र नहीं होते ।
५. मुझे ऐसा लगता है कि मैं त्रिवेणी महासंगम की ओर पवित्र भावना से देखता हूं तथा उसी पवित्र भावना से ६६ करोड ३० लाख श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे तथा उन्होंने श्रद्धा की अनुभूति की ।
संपादकीय भूमिकाकितने हिन्दू नेता इस सच्चाई को खुलेआम बताने का साहस दिखाते हैं ? |