CM Yogi Adityanath UP : अबू आजमी को उत्तरप्रदेश भेज दो, हम उसका उपचार करते हैं !

उत्तरप्रदेश की विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी दल से की मांग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी दल के अबू आजमी

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – अबू आजमी को समाजवादी दल से निकालकर उसे उत्तरप्रदेश भेजिए । हम उसका उपचार करेंगे । उत्तरप्रदेश ऐसे लोगों के साथ कैसे व्यवहार करता है, यह सभी को ज्ञात है, इन शब्दों में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी दल की आलोचना की । अबू आजमी द्वारा औरंगजेब का महिमामंडन करनेवाला वक्तव्य दिए जाने के संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी दल की आलोचना करते हुए उक्त व्यक्तव्य किया ।

ये लोग महाकुंभ को दोष देते हैं तथा औरंगजेब के प्रति गर्व रखते हैं !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि समाजवादी दल ने एक ओर महाकुंभपर्व को दोष दिया तथा अब उनका एक विधायक देश के मंदिरों को ध्वस्त करनेवाले औरंगजेब जैसे आक्रांता की प्रशंसा करता है, तब भी समाजवादी दल से उसके वक्तव्य का निषेध क्यों नहीं किया जाता ? समाजवादी दल का उनके विधायकों पर नियंत्रण नहीं है । समाजवादी दल उनके विधायक द्वारा (अबू आजमी) किए गए औरंगजेब का महिमामंडन करनेवाले वक्तव्य का खंडन करे तथा उसे समाजवादी दल से निकाल दे । ये लोग महाकुंभ की आलोचना करते हैं; परंतु औरंगजेब के प्रति गर्व रखते हैं ।

शाहजहां ने कहा था, हिन्दुओं के बच्चे अपने माता-पिता की मृत्यु के उपरांत भी उनकी सेवा करते हैं !

आग्रा के किले में इसी स्थान पर औरंगजेब ने स्वयं के पिता को कारागृह में डाल दिया था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि औरंगजेब समाजवादी दल के लोगों के लिए गर्व का विषय है । जिसने स्वयं के पिता को कारागृह में डाल दिया तथा उसे पानी की एक एक बूंद के लिए तरसाया । इसके कारण मुसलमानों में कोई अपने बच्चे का नाम औरंगजेब नहीं रखता; क्योंकि यह नाम रखने पर बडा होकर वह क्या गुल खिलानेवाला है, यह वे जानते हैं । औरंगजेब भारत का इस्लामीकरण करने का प्रयास कर रहा था । औरंगजेब के पिता शाहजहां ने उसके जीवनचरित्र में लिखा है कि किसी भी घर में औरंगजेब जैसा लडका जन्म न ले । हमारे बच्चों की अपेक्षा हिन्दुओं के बच्चे अच्छे होते हैं । वे पूरे जीवनभर माता-पिता की सेवा करते हैं, ऐसा नहीं है, अपितु वे उनके माता-पिता की मृत्यु के उपरांत भी प्रतिवर्ष उनका श्राद्ध करते हैं ।

संपादकीय भूमिका 

केवल योगी आदित्यनाथ ही ऐसा बोल सकते हैं, अन्यों में वह क्षमता नहीं है; क्योंकि योगी आदित्यनाथ संत हैं । उनके पास साधना का बल है, उन्हें ईश्वर एवं गुरु के आशीर्वाद प्राप्त हैं । देश में प्रत्येक शासनकर्ता यदि ऐसा हो, तो हिन्दू राष्ट्र आने में समय नहीं लगेगा !