SP President Akhilesh Yadav : (और इनकी सुनिए…) ‘छत्रपति शिवाजी महाराज का राजतिलक उनके पैर के अंगूठे से हुआ था !’

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का संतापजनक विधान !

अखिलेश यादव

मुंबई – छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक पैर के अंगूठे से किया गया था, यह विधान समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने दिया है। इस प्रकरण में समाजवादी पार्टी के खासदार अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए । महाराष्ट्र के पणनमंत्री जयकुमार रावल ने मांग की है कि गलत जानकारी देने के आरोप में उनके विरुद्ध प्रकरण लिखित किया जाना चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। वह एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

अखिलेश यादव को जेल में डालो ! – जयकुमार रावल, पणनमंत्री, महाराष्ट्र

रावल ने कहा, ”समाजवादी पार्टी के नेता इतिहास को तोड-मरोड कर प्रस्तुत कर रहे हैं । राजनीति में जीत और हार होती रहती है; लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि हम अपने महापुरुषों के बारे में गलत विधान करें। यह बहुत दुखद है कि राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे विधान दिए जा रहे हैं जिससे देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच रही हैं।’ इतिहास से छेड़छाड़ स्वीकार नहीं की जायेगी। भाजपा छत्रपति शिवाजी महाराज में विश्वास करती है और उनका सम्मान करती है।

संपादकीय भूमिका 

  • कार सेवकों पर गोली चलाकर हत्या करने वाले मुलायम सिंह यादव के बेटे से अलग क्या कहा जाएगा ?
  • छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक समारोह अनोखा और ‘न भूतो न भविष्यति’ था । शिव प्रेमियों को उन लोगों की पुलिस में रिपोर्ट करनी चाहिए जो इतिहास में हेरफेर करते हैं और राज्याभिषेक के बारे में अतार्किक विधान देकर छत्रपति शिवाजी महाराज इनके इतिहास को काला करने का प्रयास करते हैं ! ऐसा करने के बाद दोबारा ऐसा विधान करने की हिम्मत नहीं होगी !