समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का संतापजनक विधान !

मुंबई – छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक पैर के अंगूठे से किया गया था, यह विधान समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने दिया है। इस प्रकरण में समाजवादी पार्टी के खासदार अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए । महाराष्ट्र के पणनमंत्री जयकुमार रावल ने मांग की है कि गलत जानकारी देने के आरोप में उनके विरुद्ध प्रकरण लिखित किया जाना चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। वह एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
“Chhatrapati Shivaji Maharaj’s Coronation Was Done with the big toe of the foot!” – SP Chief Akhilesh Yadav
A Shocking Statement by Samajwadi Party President Akhilesh Yadav!
“Akhilesh Yadav Should Be Jailed!” – Jaykumar Rawal, Minister for Protocol of Maharashtra
What else can… pic.twitter.com/HAFcOwrgFy
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 23, 2025
अखिलेश यादव को जेल में डालो ! – जयकुमार रावल, पणनमंत्री, महाराष्ट्र
रावल ने कहा, ”समाजवादी पार्टी के नेता इतिहास को तोड-मरोड कर प्रस्तुत कर रहे हैं । राजनीति में जीत और हार होती रहती है; लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि हम अपने महापुरुषों के बारे में गलत विधान करें। यह बहुत दुखद है कि राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे विधान दिए जा रहे हैं जिससे देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच रही हैं।’ इतिहास से छेड़छाड़ स्वीकार नहीं की जायेगी। भाजपा छत्रपति शिवाजी महाराज में विश्वास करती है और उनका सम्मान करती है।
संपादकीय भूमिका
|