भारत से चीन जानेवाले इरान के विमान में बम होने की जानकारी
इरान से चीन के ग्वांगझूला जाने वाले ‘महान एअरलाइन्स’ के विमान में बम होने की जानकारी मिलने के उपरांत इसे तत्काल उतारने का प्रयास किया गया । इरान से यह विमान पाकिस्तान के लाहोर आने पर उसमें बम होने की जानकारी मिली ।