मुंबई के साथ ८ नगरों में सेवा !
नई देहली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने १ अक्तूबर को भारत में ‘५जी’ भ्रमणभाष सेवा का उद्घाटन किया । देश की जियो तथा एयरटेल प्रतिष्ठानों ने देश में यह सेवा आरंभ की है । मुंबई के साथ देश के ८ नगरों में सर्वप्रथम यह सेवा मिलेगी । इस कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि ५जी ‘डिजिटल कामधेनु’ है । यह तंत्रज्ञान भारतीयों के जीवन में स्वास्थ्य, संपत्ति तथा आनंद लाएगा । इससे सस्ते दर में उचित सेवा देना संभव होगा । जियो के माध्यम से दिसंबर तक देश के कोने-कोने में ५जी सेवा पहुंचाई जाएगी ।
Earlier, cost of 1GB data was about Rs 300, it has come down to about Rs 10 per GB now. On average, a person in India consumes 14GB per month. This would have cost about Rs 4200 per month but costs Rs 125-150. It's the efforts of govt that led to this: PM Modi launches #5GIndia pic.twitter.com/ImTEW3yN7E
— ANI (@ANI) October 1, 2022
‘५ जी’ से होनेवाले लाभ !
उपभोक्ता तीव्र गति का इंटरनेट प्रयोग में ला सकेंगे । २ जीबी क्षमता की धारिकाएं (फाइल्स) १० से २० सेकेंड में डाऊनलोड होंगी । कृषि क्षेत्र में खेत की निगरानी में ड्रोन का प्रयोग करना संभव होगा । मेट्रो एवं चालक विरहित वाहन चलाना सरल होगा । इसके साथ कारखानों में ‘रोबोट्स’ का प्रयोग करना भी सरल होगा ।