शाहजहां द्वारा ताजमहल बनवाए जाने के वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं !

उच्चतम न्यायालय में याचिका प्रविष्ट

डॉ. रजनीश सिंह (बाईं ओर) ताजमहाल (दाईं ओर)

देहली – ताजमहल का इतिहास जानने के लिए डॉ. रजनीश सिंह ने उच्चतम न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की है । उन्होंने इस याचिका में ‘शाहजहां द्वारा ताजमहल निर्माण का कोई भी वैज्ञानिक साक्ष्य न होने का बताते हुए इस विषय में सत्य जानकारी प्राप्त करने के लिए ‘सत्य शोध समिति’ की स्थापना करें’, ऐसी मांग की है । डॉ. रजनीश सिंह ने इस याचिका में कहा है  कि, ताजमहल से संबंधित इतिहास में बताई गई अनेक बाते हैं; परंतु इसे सिद्ध करने के लिए अभीतक कोई भी वैज्ञानिक साक्ष्य उपलब्ध नहीं है ।

इससे पूर्व डॉ. रशनीश सिंह ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट कर ताजमहल के तलघर में स्थित कक्षों को खुलवाकर सत्य और तथ्य खोजने की मांग की थी; लेकिन उनकी इस याचिका को नकार दिया गया था । इलाहाबाद उच्च न्यायालय के इस निर्णय को डॉ. रजनीश सिंह ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है ।