उच्चतम न्यायालय में याचिका प्रविष्ट
देहली – ताजमहल का इतिहास जानने के लिए डॉ. रजनीश सिंह ने उच्चतम न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की है । उन्होंने इस याचिका में ‘शाहजहां द्वारा ताजमहल निर्माण का कोई भी वैज्ञानिक साक्ष्य न होने का बताते हुए इस विषय में सत्य जानकारी प्राप्त करने के लिए ‘सत्य शोध समिति’ की स्थापना करें’, ऐसी मांग की है । डॉ. रजनीश सिंह ने इस याचिका में कहा है कि, ताजमहल से संबंधित इतिहास में बताई गई अनेक बाते हैं; परंतु इसे सिद्ध करने के लिए अभीतक कोई भी वैज्ञानिक साक्ष्य उपलब्ध नहीं है ।
ताज महल या तेजो महालय? सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कहा- शाहजहाँ ने निर्माण करवाया इसके प्रमाण नहीं, बने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी#Tajmahal #SupremeCourt https://t.co/kWqqb12CQc
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) October 1, 2022
इससे पूर्व डॉ. रशनीश सिंह ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट कर ताजमहल के तलघर में स्थित कक्षों को खुलवाकर सत्य और तथ्य खोजने की मांग की थी; लेकिन उनकी इस याचिका को नकार दिया गया था । इलाहाबाद उच्च न्यायालय के इस निर्णय को डॉ. रजनीश सिंह ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है ।