आलंदी के वारकरी सम्मेलन में वारकरी इनका ‘धर्मजागर’ करने का एकनिष्ठ संकल्प !
हिंदू धर्म पर हो रहे विभिन्न हमलों के विरुद्ध तथा हिंदुओं में जागृति लाने के लिए आलंदी के वारकरी सम्मेलन में एकनिष्ठ होकर निर्णय लिया गया । २६ नवम्बर को श्री देवीदास धर्मशाला एवं वै मामासाहेब दांडेकर स्मृति मंदिर, गोपालपुरा, आलंदी में १८ वां वारकरी सम्मेलन आयोजित किया गया था।